करनाल, 13 दिसंबर (हप्र)जिला योजनाकार की टीम ने शुक्रवार को असंध क्षेत्र में 4 अवैध कॉलोनियों में बने मकानों, सड़कों, कच्ची सड़कों को ढहा दिया। तोडफ़ोड़ कार्यवाही को लेकर पुलिस फोर्स मौजूद रहा। जिला योजनाकार ने कहा कि चार अवैध कॉलोनियों में बने निर्माण कार्य को ढहाया गया हैं, इनमें एक कॉलोनी जो कि 11 एकड़ में फैली हुई हैं। ये कॉलोनी रत्तक रोड असंध में हैं, इस कॉलोनी में 2 डीपीसी,सीवर नेटवर्क, निर्माणधीन मकान, कच्ची, पक्की सड़कों को तोड़ा गया।दूसरी अवैध कॉलोनी कैथल रोड बाईपास पर करीब 3 एकड़ में स्थित है। इस कॉलोनी में सभी कच्ची सड़कों को तोड़ा गया। इसी तरह तीसरी अवैध कॉलोनी ढोल चौक पर जो कि 8 एकड़ में स्थित हैं। इस कॉलोनी में भी सभी कच्ची सड़कों को जेसीबी से ढहाया गया।जिला योजनाकार ने कहा कि तीसरी अवैध कॉलोनी भी ढोल चौक पर ही काटी जा रही थी, जो कि 3 एकड़ में स्थित हैं। इस कॉलोनी में कच्ची सडक़ें ओर सीवर नेटवर्क को तोड़ा गया। उन्होंने कहा कि कार्यवाही को लेकर नगरपालिका सचिव को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। उन्होंने लोगों से अपील कि वे अवैध कॉलोनी में प्लाट न खरीदें।