मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Housefull 5 Collection : 3 दिन में तहलका... अक्षय का बॉक्स ऑफिस धमाका, 'हाउसफुल 5' ने कमाए 91.83 करोड़

11:50 PM Jun 09, 2025 IST

नई दिल्ली, 9 जून (भाषा)

Advertisement

Housefull 5 Collection : अक्षय कुमार, नाना पाटेकर और जैकलीन फर्नांडिस अभिनीत फिल्म ‘हाउसफुल 5' ने रिलीज होने के पहले सप्ताहांत में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 91.83 करोड़ रुपये की कमाई की है। निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी।

साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन बैनर 'नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट' द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है। ‘हाउसफुल 5' सिनेमा घरों में 6 जून को रिलीज हुई थी।

Advertisement

इस फिल्म में सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा, जैकी श्रॉफ, रितेश देशमुख, फरदीन खान और संजय दत्त ने भी अभिनय किया हैं। प्रोडक्शन बैनर ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई के बारे में जानकारी साझा की।

प्रोडक्शन बैनर ने पोस्ट में लिखा कि हाउसफुल 5 ने पहले दिन 24.35 करोड़ रु और अगले दिन 32.38 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरे दिन इसने 35.10 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Advertisement
Tags :
Akshay KumarBollywood ActorBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsFardeen KhanHindi NewsHousefull 5Housefull 5 Box Office Day 1Housefull 5 CollectionJackie ShroffJacqueline Fernandezlatest newsNana PatekarNargis FakhriRiteish DeshmukhSanjay DuttSonam BajwaSoundarya Sharmaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार