For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Housefull 5 Box Office Collection : कॉमेडी का सुपरहिट पंच... अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ की कमाई ने तोड़े रिकॉर्ड, 104.98 करोड़ क्लब में हुई एंट्री

10:45 PM Jun 10, 2025 IST
housefull 5 box office collection   कॉमेडी का सुपरहिट पंच    अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ की कमाई ने तोड़े रिकॉर्ड  104 98 करोड़ क्लब में हुई एंट्री
एक्स हैंडल।
Advertisement

नई दिल्ली, 10 जून (भाषा)

Advertisement

Housefull 5 Box Office Collection : अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और जैकलीन फर्नांडिस अभिनीत फिल्म ‘हाउसफुल 5' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। निर्माताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

‘हाउसफुल 5' का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है। यह फिल्म 2010 में रिलीज हुई 'हाउसफुल' का 5वां भाग है। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन बैनर 'नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट' द्वारा निर्मित ‘हाउसफुल 5' सिनेमा घरों में 6 जून को रिलीज हुई थी। प्रोडक्शन बैनर ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर हुई कमाई के बारे में जानकारी साझा की।

Advertisement

प्रोडक्शन बैनर ने पोस्ट में लिखा कि फिल्म ने पहले दिन 24.35 करोड़ रुपये की कमाई की और रिलीज होने के पहले सप्ताहांत में कुल 91.83 करोड़ रुपये कमाए। अब तक फिल्म कुल 104.98 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इस फिल्म में सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा, जैकी श्रॉफ, फरदीन खान और संजय दत्त ने भी अभिनय किया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement