घर में लगाई आग, पड़ोसी की छत पर कूदकर बचाई जान
पिंजौर, 28 मार्च (निस)
स्थानीय घाटीवाला पिंजौर में राजेश कश्यप के घर में गत रात्रि लगभग 3 बजे कुछ शरारती लड़कों ने आग लगा दी जिससे घर में आग की लपटों में फंसे घरवाले छत से पड़ोसी की छत पर कूद गए व अपनी जान बचाई । यही नहीं घर में खड़ी कार, एक्टिवा, इन्वर्टर सहित घर में रखा अन्य सामान जलकर राख हो गया। राजेश कश्यप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि यदि पड़ोसी उनकी मदद न करते तो वे जलते हुए घर से बाहर न निकल पाते। शरारती लड़कों की यह हरकत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट नजर आ रहा है कि कुछ लड़कों ने बाहर गली में खड़े होकर दिवार के पर से अत्यंत ज्वनशील तरल पदार्थ अंदर खड़ी कार के पर फेंका और आग लगाकर फरार हो गए। राजेश कश्यप ने पुलिस से कैमरे में कैद वारदात को अंजाम देने वाले लड़कों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे कार्यवाही शुरू कर दी है।