मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आठ बड़े शहरों में मकानों के दाम 11 प्रतिशत बढ़े

06:17 AM Dec 03, 2024 IST
प्रतिकात्मक चित्र

नयी दिल्ली, 2 दिसंबर (एजेंसी)
देश के आठ प्रमुख शहरों में मजबूत मांग के साथ जुलाई-सितंबर तिमाही में मकानों के दाम में सालाना आधार पर औसतन 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। दिल्ली-एनसीआर में सबसे अधिक 32 प्रतिशत की तेजी आई है। जमीन, मकान के विकास से जुड़ी कंपनियों की शीर्ष संस्था क्रेडाई (कनफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशंस ऑफ इंडिया), रियल एस्टेट सलाहकार कोलियर्स और आंकड़ा विश्लेषण कंपनी लायसेस फोरास की सोमवार को जारी संयुक्त रिपोर्ट में कहा गया कि 2021 से लगातार 15वीं तिमाही में आवास की औसत कीमतों में वृद्धि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘भारत के शीर्ष आठ बाजारों में आवासीय कीमतें 2024 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में सालाना आधार पर औसतन 11 प्रतिशत बढ़कर 11,000 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं। इसकी प्रमुख वजह मजबूत मांग और सकारात्मक बाजार धारणा रही।’ सलाहकार ने कहा कि सभी आठ प्रमुख शहरों में आवासीय कीमतों में सालाना आधार पर तेजी देखी गई। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सबसे अधिक 32 प्रतिशत की सालाना वृद्धि हुई। इसके बाद बेंगलुरू में 24 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि हुई। आंकड़ों के अनुसार, इस साल जुलाई-सितंबर में दिल्ली-एनसीआर आवास की औसत कीमतें 32 प्रतिशत बढ़कर 11,438 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं, जो एक साल पहले इसी अवधि में 8,655 रुपये प्रति वर्ग फुट थीं। बेंगलुरु में दरें सालाना आधार पर 9,471 रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 11,743 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं।

Advertisement

Advertisement