For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सदन की बैठक आज, डड्डूमाजरा में प्लांट का विरोध करेगी आप

02:36 PM Jun 06, 2023 IST
सदन की बैठक आज  डड्डूमाजरा में प्लांट का विरोध करेगी आप
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 5 जून (हप्र)

स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के मिशन की दिशा में मंगलवार को निगम में बुलाई जाने वाली विशेष सदन बैठक इस बार भी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर आधारित रहेगी। बैठक में फिर से डड्डूमाजरा में डंपिंग ग्राउंड पर गीले कचरे के लिए अस्थाई तौर पर 200 टीडीपी का प्लांट, 550 टन गीले-सूखे कचरे की प्रोसेसिंग प्लांट की क्षमता का इंटिग्रेडिट सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट स्थापित किए जाने के प्रस्ताव मंजूरी के लिए लाए जा रहे हैं। इसी तरह पिछली दो सदन बैठक में टलता आ रहा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सेल में एसई की अस्थाई पद की तैनाती का प्रस्ताव भी लाया जा रहा है। यहां समस्या यह है कि अधिकतर पार्षद प्रस्ताव के समर्थन में खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं। तब विशेष सदन बैठक में लाए गए पांच में से तीन प्रस्ताव पर ही मंजूरी मिल सकी थी।

Advertisement

वहीं, आप पार्षद कुलदीप दलोड़ ने साफ कहा दिया है कि सदन बैठक में वह डड्डूमाजरा में प्लांट लगाए जाने का विरोध करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सड़क पर उतरना पड़े तो वह उतरेंगे। जाहिर है ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी भी आप को कोई क्रेडिट लेने नहीं देगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×