House collapsed in Meerut: मेरठ में मकान गिरने से 10 लोगों की मौत, पांच घायल
मेरठ/लखनऊ, 15 सितंबर (भाषा/ट्रिन्यू)
House collapsed in Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ में जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान गिरने से एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। मेरठ जिला प्रशासन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई, वहीं अभी दो लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
▶️#मेरठ की जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला इमारत गिरने के हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 8 हुई।
▶️एनडीआरएफ व एसडीआरएफ समेत अन्य बचाव दलों ने मलबे में दबे 15 में से 13 लोगों निकाला बाहर। दो अन्य की तलाश जारी।
▶️मुख्यमंत्री @myogiadityanath बचाव अभियान की कर रहे निगरानी।#UPNews pic.twitter.com/8U127mBCF9— AIR News Lucknow (@airnews_lucknow) September 15, 2024
घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है। बयान के अनुसार मृतकों की पहचान साजिद (40), पुत्री सानिया (15), पुत्र साकिब (11), सिमरा (डेढ़ वर्ष), रीजा (सात), नफ्फो (63), फरहाना (20), अलीशा (18) और आलिया (छह) के रूप में हुई है। दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार किया जा है।
▶️मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जाकिर कालोनी में 3 मंजिला मकान गिर जाने से मलबे मे दबे लोगो मे से 3 लोगो की मौत
▶️महिला और बच्चे समेत 8 लोग मलवे के ढेर से निकाले गए
▶️NDRF, SDRF टीमे बचाव एवं राहत कार्य मे जुटी बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा #UPDATE pic.twitter.com/8gRk9OGgQ3
— AIR News Lucknow (@airnews_lucknow) September 14, 2024
राज्य के राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से सुबह जारी एक बयान में कहा गया था, ‘‘मकान के अचानक ढहने से मलबे में 15 लोग दब गए। अब तक कुल 13 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है जिनमें से आठ की मौत हो गई, पांच घायलों को लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। शेष को मलबे से निकालने का प्रयास जारी है।''
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम को हुई जिसकी जानकारी तत्काल आपात सेवाओं को दी गई। बचाव अभियान की निगरानी के लिए मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) डी के ठाकुर, मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) नचिकेता झा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन ताडा समेत वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल, दमकल विभाग और पुलिस की टीम मलबे से लोगों को निकालने का प्रयास कर रही है। शनिवार शाम से शुरू हुआ राहत और बचाव कार्य रविवार को भी जारी है।