For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रात 2 बजे के बाद नहीं खुलेंगे होटल, रेस्टोरेंट और बार

06:47 AM Sep 19, 2023 IST
रात 2 बजे के बाद नहीं खुलेंगे होटल  रेस्टोरेंट और बार
पंचकूला में सोमवार को निगम बैठक में मेयर कुलभूषण गोयल संबोधित करते हुए। -हप्र
Advertisement

एस. अग्निहोत्री/ हप्र
पंचकूला, 18 सितंबर
नगर निगम पंचकूला की आम बैठक सोमवार को महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में हुई। सुबह 11 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक चली बैठक में पिछली बैठक के संबंध में एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी गई। बैठक में 31 एजेंडे पास किए गए। पुरानी एटीआर में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। डोर-टू-डोर गारबेज, बागवानी कूड़ा उठाने पर चर्चा हुई। बैठक में नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, संयुक्त आयुक्त रिचा राठी, एसई विजय गोयल, डीएमसी अपूर्व चौधरी, सीनियर अकाउंट आफिसर विकास कौशिक उपस्थित रहे। बैठक में सभी 23 पार्षद भी पहुंचे। महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि निगम में कांग्रेस पार्षदों द्वारा हंगामा करने के बावजूद हर वर्ष 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे के तौर पर मनाने का समर्थन करने, नगर निगम पंचकूला चंद्रयान मिशन से जुड़े दो महत्वपूर्ण पॉइंट्स का नाम तिरंगा (चंद्रयान-2 के पदचिन्ह जहां पड़े) और शिव शक्ति (चंद्रयान-3 जहां उतरा) रखने का भाजपा-जजपा पार्षदों द्वारा प्रस्ताव पास कर दिया गया।
शहर में बढ़ते हुए नशे को देखते हुए सभी तरह के होटल, रेस्टोरेंट, शराब ठेके के बार को रात 2 बजे तक बंद करने के प्रस्ताव को पास किया गया। एक्साइज पालिसी के तहत क्लबों को रात 2 बजे तक चलाने की अनुमति है। उसके बाद सुबह 8 बजे क्लब चलाने के लिए क्लब मालिकों को अतिरिक्त फीस देनी पड़ती है। साथ ही रेजिडेंशियल एरिया में रात को कोई भी क्लब रेस्टोरेंट चलाने के लिए अनुमति ना देने के लिए प्रस्ताव पास किया गया। जिन क्लबों को सुबह 8 बजे तक चलाने की अनुमति है, उन्हें पुन: अनुमति ना देने का प्रस्ताव पास किया। हुक्का बारों पर भी सख्ती करने के लिए पुलिस विभाग को लिखा जाएगा। शहर में सभी ए और बी रोड्स जिनका डीएलपी पीरयड समाप्त हो गया है, उनकी प्रिनिक्स कारपेटिंग के लिये टेंडर लगाकर उनकी रिकार्पेटिंग तुरंत करवाई जाने का प्रस्ताव किया।
कुलभूषण गोयल ने बताया कि पंचकूला में स्पोटर्स एकेडमियों को उनकी आवश्यकता अनुसार ईओआई लेकर जमीन अलाट करने के प्रस्ताव को स्वीकृति किया। बैठक में कांग्रेस पार्षदों द्वारा गौवन के लिए गांव जलौली में जमीन देने का विरोध करने के चलते फैसला लिया गया कि नगर निगम द्वारा स्वयं जमीन पर गौशाला बनाकर उसे चलाया जाएगा। नगर निगम के जिस भी विभाग में स्टाफ नहीं है, उनमें सलाहकार रखने की पावर आयुक्त नगर निगम को दी गई।
गांव जलौली में जिला जेल बनाने के लिए 40 एकड़ जमीन देने, कार बाजार के लिए चंडीगढ़ की तर्ज पर 5000 रुपये प्रति 10 कार प्रतिदिन पर जगह देने, चंडीमंदिर (चंडीकोटला) में स्थित अवैध कालोनी चंडीकोटला (चंडी एन्क्लेव) को नियमित करवाने हेतु प्रस्ताव निदेशक, शहरी स्थानीय निकाय को भेजे जाने, जनता को राहत प्रदान करने के लिए गृह कर के बिल के साथ सॉलिड वेस्ट चार्ज केवल वर्ष 2023-24 के ही लेने, सभी सामुदायिक केन्द्रों व निगम के अधीन सेक्टरों की सड़कों के एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के प्रस्ताव को अनुमति दी गई।

Advertisement

पार्षदों में जम कर हुई तू तू मैं -मैं

भाजपा पार्षद रितू गोयल ने शहर से बागवानी वेस्ट ना उठने पर विरोध जताया। जिसके बाद अधिकारियों ने कहा कि एक सप्ताह में शहर से बागवानी वेस्ट उठा लिया जाएगा। कांग्रेस पार्षद पंकज कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चंद्रयान पर भेजने की बात कही, तो भाजपा के पार्षद नरेंद्र लुबाना ने राहुल गांधी को पप्पू कह दिया। लुबाना ने कहा कि पप्पू को चंद्रयान पर भेज देंगे, शायद वहीं पर कुछ कर लें। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई। जजपा पार्षद सुशील गर्ग ने दोनों पक्षों को शांत करवाया।

काले कपड़े पहन कर पहुंचे कांग्रेसी पार्षद

निगम बैठक में सोमवार को कांग्रेस के पार्षद सलीम खान, पंकज, अक्षयदीप चौधरी, सोही समेत अन्य पार्षद काले कपड़े पहन कर पहुंचे। कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष सलीम खान ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम की कई बैठकें हो चुकी हैं जिनमें से करीब 50 से 60 एजेंडे पास हुए है लेकिन अभी तक उन्हेें अमलीजामा नहीं पहनाया गया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की जिम्मेवारी फिक्स करनी चाहिए ताकि सभी पास हुए एजेंडो पर काम हो सके।

Advertisement

Advertisement
Advertisement