For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

विश्व कप के कारण कई गुना बढ़े होटलों के रेट

08:13 AM Oct 02, 2023 IST
विश्व कप के कारण कई गुना बढ़े होटलों के रेट
Advertisement

नयी दिल्ली, 1 अक्तूबर (एजेंसी)
देश में अगले सप्ताह शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप का खुमार सभी पर चढ़ने लगा है। विश्व कप के दौरान क्रिकेट मैच का आयोजन करने वाले शहरों में होटल बुकिंग बढ़ रही है, जिससे कमरों के किराये में कई गुना का उछाल देखने को मिल रहा है। विशेषकर ऐसे शहरों में कमरों के किराये में भारी उछाल आया है, जहां भारत के मैच हैं। यात्रा और आतिथ्य क्षेत्र की कंपनियों ने यह जानकारी दी। मेकमाईट्रिप, ओयो और यात्रा ऑनलाइन के बुकिंग रुझानों के अनुसार, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता और धर्मशाला में होटलों की मांग बढ़ी है। मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक और समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजेश मागो ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को जहां खेलना है, उन सभी शहरों में होटल और होमस्टे सहित आवास सुविधाओं की बुकिंग में अब उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में मैच वाले दिन बुकिंग ऊंची बनी हुई है, जिसमें होटल और होमस्टे की बुकिंग में अगस्त में दैनिक औसत बुकिंग की तुलना में 200 प्रतिशत वृद्धि देखी गई। मागो ने कहा कि धर्मशाला में मैच वाले दिन बुकिंग अगस्त की औसत दैनिक बुकिंग का 605 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने कहा कि इस बीच, लखनऊ में भारत के मैच वाले दिन दरें औसत दैनिक बुकिंग से 50 प्रतिशत अधिक हैं। जैसे-जैसे मैच के दिन नजदीक आ रहे हैं, होटल कमरों का किराया और बढ़ने की उम्मीद है।
विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा के बाद अक्तूबर और नवंबर के लिए बुकिंग में 777 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ अहमदाबाद सबसे आगे है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×