मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधवा के यौन शोषण में होटल मालिक का बेटा नामजद

07:19 AM Apr 10, 2025 IST

अबोहर, 9 अप्रैल (निस)
स्थानीय गोबिंद नगरी निवासी एक महिला ने एक होटल संचालक के बेटे पर उसका यौन शोषण करने के आरोप लगाए हैं जिसके बयानों पर थाना नंबर 2 की पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि उसके पति की करीब डेढ़ साल पहले मौत हो चुकी है और पति की मौत के बाद वह अबोहर के हनुमानगढ़ स्थित होटल में नौकरी करने लगी। यहां होटल मालिक के बेटे प्रभजोत निवासी सादुलशहर ने उसका यौन शोषण करते हुए दो बार जबरन उसका गर्भपात करवा दिया और उसे जाॅब के लिए चंडीगढ़ भेज दिया।
पीड़िता ने बताया कि इसके बाद जब उसने उक्त प्रभजोत से बात की तो उसने कहा कि उसके पास उसकी फोटो और वीडियो है जिसको वो नेट पर डाल देगा। पीड़िता ने बताया कि जब उसने इस बारे में उसके पिता को बताया तो उसके पिता ने भी उसे कोई इसांफ नहीं दिया। इसके बाद उसने इसकी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच के बाद प्रभजोत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

Advertisement