मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आधी रात छुड़ाए बंधक कर्मी, आने-जाने के रास्ते बंद

12:36 PM Jun 10, 2023 IST
Advertisement

रवनीत सिंह/ट्रिन्यू

पटियाला, 9 जून

Advertisement

पटियाला में पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के प्रधान कार्यालय में गुरुवार को किसानों द्वारा शुरू किए गए विरोध प्रदर्शन के कारण सभी काम ठप पड़े हैं। किसानों ने गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर कार्यालय का घेराव किया था, जो शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। नाकाबंदी के कारण महिला कर्मचारी भी आधी रात तक आफिस में बंद रहीं। बाद में पटियाला के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) मुखविंदर सिंह छीना ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों को मुक्त कराया। पीएसपीसीएल के अधिकारियों ने कहा कि किसानों के विरोध के चलते शुक्रवार सुबह से ही कार्यालय पूरी तरह से ठप है। यहां कोई कामकाज नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी किसी को भी कार्यालय में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं। पीएसपीसीएल के प्रबंधक, उद्योग संबंध रणबीर सिंह ने कहा, ‘नाकाबंदी’ के कारण आज कोई भी परिसर में प्रवेश नहीं किया है। गुरुवार को पहले से ही महिला कर्मचारियों सहित लगभग 25 लोगों को अंदर बंद कर दिया गया था। इस बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) से जुड़े किसानों ने दूसरे दिन भी पीएसपीसीएल के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी रखा। कार्यालय के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं, जिससे कार्यालय में सभी कार्य पूरी तरह ठप हो गए हैं। दरअसल किसानों ने गुरुवार दोपहर पीएसपीसीएल के एंट्री और एग्जिट गेट को ब्लॉक कर दिया था।

ये हैं मांगें

किसानों की मांग है कि खेती के लिए बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएं, सहायक व्यवसायों के लिए लिए गए बिजली कनेक्शनों पर कमर्शियल रेट न लिए जाएं, बिजली कनेक्शनों के लिए नाम परिवर्तन करने की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए। shy;

Advertisement