मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भ्रूण लिंग जांच में अस्पताल संचालक गिरफ्तार

06:27 AM Jul 11, 2023 IST
Advertisement

टोहाना, 10 जुलाई (निस)
रेलवे रोड स्थित निजी हस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर अवैध रूप से भ्रूणलिंग जांच के आरोप में अस्पताल संचालक राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से पांच हजार रुपये की नकदी बरामद की है। जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि रेलवे रोड पर स्थित एक निजी हस्पताल में अवैध रूप से भ्रूण लिंग जांच की जाती है। जिसके बाद टीम ने योजना बनाकर एक फर्जी ग्राहक गर्भवती महिला को तैयार किया। आरोप है कि गर्भवती महिला से 45 हजार में सौदा तय कर लिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम का कहना है कि अस्पताल में फर्जी ग्राहक गर्भवती महिला की जांच की गई और भ्रूण का लिंग बताया गया। उसके निशानदेही पर डॉक्टर को काबू करके मौके से पांच हजार रूपये की नकदी बरामद की गई है। वहीं अस्पताल के संचालक राजेश कुमार का कहना है कि उन्हें गलत फंसाया जा रहा है। उसने किसी से पैसे नहीं लिए और न ही भ्रूण लिंग जांच की है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
अस्पतालगिरफ्तार,भ्रूणसंचालक
Advertisement