मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आनलाइन लोन के लालच में अस्पताल केयर टेकर ने गंवाये 5.55 लाख रुपये

08:43 AM May 10, 2024 IST

रेवाड़ी, 9 मई (हप्र)
निजी अस्पताल के केयर टेकर द्वारा ऑनलाइन लोन एप्लाई करना उस समय महंगा पड़ गया, जब शातिरों ने उससे लोन पास कराने के एवज में 5.55 लाख रुपये ठग लिये। केयर टेकर ने 30 लाख रुपये के लिए एप्लाई किये थे।
साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव सीहा के अंकित ने बताया कि उसके भाई विक्रम यादव ने शहर के धारूहेड़ा चुंगी पर एक निजी अस्पताल खोला हुआ है जिसमें वह केयर टेकर का कार्य करता है। अस्पताल का सारा लेन-देन उसके माध्यम से किया जाता है। अस्पताल के दो बैंक खाते हैं, एक खाते में उसका व दूसरे खाते में भाई विक्रम के मोबाइल नंबर लिंक है। कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से वह लोन संबंधित एक एप से जुड़ा था। उसने इस एप के माध्यम से 30 लाख रुपये के लोन के लिए अप्लाई किया था। कुछ दिनों बाद उसके पास फोन आया कि उसका लोन पास हो गया है। लोन अप्रूव का लैटर भी उसकी मेल पर प्राप्त हुआ। लोन की राशि उसके खाते में डालने के लिए फोनकर्ता ने उससे नगदी की डिमांड की और कहा कि यह राशि वापस आपके खाते में डाल दी जाएगी। जिससे वह उसके झांसे में आ गया और उनकी डिमांड के अनुसार 6 बार ट्रांसजेक्शन के माध्यम से उसने कुल 5.55 लाख रुपयों की राशि ट्रांसफर कर दी। जब लोन की राशि उसके खाते में ट्रांसफर नहीं हुई और उसके 5.55 लाख की राशि भी वापिस प्राप्त नहीं हुई तो उसे ठगी का पता चला और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement