मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बागवानी बनेगा पंजाब के किसानों का अगला लक्ष्य : जौड़ामाजरा

07:35 AM Nov 25, 2023 IST
Newly indducted ministers standing the backside of punjab governor and Chief minister from lerft to right : Dr Inderbir Singh Nijjar, Chetan Singh Jaur, Aman Arora, CFauja Singh and Anmol Gagan Mann at Raj Bhawan on Monday. Tribune photo Pradeep Tewari

चंडीगढ़, 24 नवंबर (हप्र)
पंजाब के बागवानी मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने आज कहा कि बाग़बानी को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। सिटरस एस्टेट अबोहर में किन्नू बाग़बानों की मुश्किलें सुनने के उपरांत उनके साथ बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार किन्नू बाग़बानों की सभी मुश्किलों को पहल के आधार पर हल करेगी। कैबिनेट मंत्री ने किन्नू बाग़बानों की मंडीकरण संबंधी समस्याओं के बारे में ज़िला मंडी अफ़सर को मौके पर ही हिदायत की कि मंडी को सही तरीके से चलाया जाए और यदि मंडी में कोई पूल करके किसानों को उचित कीमत मिलने में रुकावट पैदा करता है तो उसके खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने हिदायत की कि किन्नू मंडी में आने वाले हरेक किसान को फ़सल बिक्री के बाद जे-फॉर्म जारी किया जाना सुनिश्चित बनाया जाए।

Advertisement

तीन पुलों का किया शिलान्यास

संगरूर (निस) : कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने आज सुनाम हलके के गांवों और शहरों के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए तीन बड़े पुलों का शिलान्यास किया। कैबिनेट मंत्री द्वारा आज रखे गए शिलान्यासों में शेरों मॉडल टाउन से घासीवाल को जोड़ने वाले पुल का शिलान्यास भी शामिल है, जो पहली बार लोगों के लिए हकीकत बनने जा रहा है।

Advertisement
Advertisement