मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बिना अनुमति बागवानी विभाग का पेड़ काटने पर एफआईआर

08:48 AM Jun 04, 2024 IST
कुरुक्षेत्र में बिना अनुमति काटा गया पेड़। -हप्र

कुरुक्षेत्र, 3 जून (हप्र)
एक व्यक्ति द्वारा अपने एससीओ के सामने खड़े पेड़ को कटवाने के मामले में बागवानी विभाग द्वारा एससीओ के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यहां के सेक्टर-10 के एससीओ नंबर 233 के सामने एक पेड़ को एससीओ मालिक के कहने पर ठेकेदार ने बिना विभाग की अनुमति के कटवाने के आरोप में मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मुकदमा बागवानी विभाग के एसडीओ पवन कुमार ने दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार यह मामला हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व बागवानी विभाग के संज्ञान में आया था। इस मामले की सूचना मिलने पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व बागवानी विभाग ने मौके का निरीक्षण किया।
बागवानी विभाग के एसडीओ पवन कुमार ने कहा कि इस पर कार्रवाई करते हुए एससीओ मालिक के खिलाफ सेक्टर-7 की पुलिस चौकी में एफआईआर दर्ज करवा दी है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति सरकारी पेड़ काटता है तो उसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या बागवानी विभाग को दें।

Advertisement

Advertisement