बागवानी विभाग के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 28 अक्तूबर (हप्र)
सोमवार को बागवानी वर्कर्स यूनियन ने बागवानी विभाग के सेक्टर 23 स्थित कार्यालय में प्रदर्शन किया । इस दौरान यूनियन ने मांग करते कहा कि आउटसोर्स वर्कर्स के पेंडिंग एरियर का भुगतान दिवाली से पहले किया जाए, क्योंकि रियल एलायंस ठेकेदार द्वारा पेंडिंग डीसी रेट एरियर का भुगतान नहीं किया गया जो अप्रैल 2024 से अगस्त 2024 तक पेंडिंग है। यूनियन नेताओं ने कहा कि एरियर को लेकर कई बार एग्जिक्यूटिव इंजीनियर बागवानी विभाग को मिल लिया है पर अभी तक पेंडिंग डीसी रेट एरियर का भुगतान नहीं किया गया। कर्मचारियों को संबोधत करते हुए ज्वाइंट एक्शन कमेटी के संयोजक अश्वनी कुमार, यूनियन के अध्यक्ष छांगा सिंह, जनरल सेक्रेटरी कमल कुमार ने कहा कि अगर आउटसोर्स वर्कर्स को दिवाली से पहले एरियर का भुगतान नहीं किया तो 30 अक्तूबर को फिऱ प्रदर्शन किया जाएगा।