मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महेंद्रगढ़ के गांव खायरा व नावां में बागवानी जागरूकता शिविर आयोजित

07:16 AM Feb 04, 2025 IST
नारनौल में सोमवार को बागवानी जगरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक कंवर सिंह यादव।- निस

नारनौल, 3 फरवरी (निस)
महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार बागवानी को बढ़ावा दे रही है ताकि किसान आर्थिक रूप से और अधिक मजबूत हों। श्री यादव आज जनपद के गांव खायरा व नांवा में बागवानी विभाग की ओर से आयोजित बागवानी जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस कैंप में बड़ी संख्या किसानों ने भाग लिया।
विधायक कंवर सिंह यादव ने कहा कि इस जागरूकता कैंप का उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभाग की योजनाओं के बारे में किसानों को तकनीकी जानकारी देना है ताकि किसान ज्यादा से ज्यादा विभागीय योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि बागवानी से संबंधित किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। विधायक कंवर सिंह यादव किसानों से रूबरू हुए तथा किसानों से बागवानी फसलों से होने वाली आय के बारे में जानकारी ली। प्रगतिशील किसानों ने बताया कि बागवानी की खेती आधुनिक तैरीके से कर रहे हैं। इससे किसानों को प्रति एकड़ लाखों रूपए का मुनाफा होता है। अब किसानों ने परम्परागत खेती को छोड़ कर बागवानी की खेती करना शुरू कर दिया है।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र महेंद्रगढ़ से डॉ नरेन्द्र, डॉ अशोक के अलावा अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisement

50 प्रतिशत अनुदान पर खरीद सकते हैं बीज
जिला उद्यान अधिकारी प्रेम कुमार यादव ने बताया कि किसान हरियाणा बीज विकास निगम के सेल काउंटर से पालक, मेथी तथा धनिया का बीज दो कनाल क्षेत्र के लिए 50 प्रतिशत अनुदान पर खरीद सकते हैं। इसके लिए किसानों को मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। किसानों को पहले जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय नारनौल में परमिट लेने के लिए आना होगा तथा आधार कार्ड और एमएफएमबी पंजीकरण की फोटो कॉपी जमा करवानी होगी।

Advertisement
Advertisement