मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई HR नंबर की कार, तीन महिलाओं सहित चार की मौत

10:51 AM Jun 28, 2025 IST
logo symbolic

जयपुर, 28 जून (एजेंसी)

Advertisement

Road accident: राजस्थान के दौसा जिले में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब हरियाणा नंबर की एक कार अचानक रुकने वाले ट्रक से टकरा गई।

पुलिस के अनुसार, घटना शुक्रवार रात हाईवे पर घटी, जब एक ट्रक अचानक सड़क पर रुक गया। ट्रक के ठीक पीछे चल रही हरियाणा-नंबर प्लेट वाली कार तेज रफ्तार में थी और ब्रेक लगाने से पहले ही ट्रक में जा घुसी।

Advertisement

दौसा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सभी शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार हरियाणा के रोहतक से दौसा की ओर आ रही थी।

Advertisement
Tags :
Dausa Road Accidentharyana newsHindi NewsRajasthan NewsRoad Accidentदौसा सड़क हादसाराजस्थान समाचारसड़क हादसाहरियाणा समाचारहिंदी समाचार