मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बठिंडा के रामपुरा फूल में भीषण हादसा, एएसआई की मौत, इंस्पेक्टर और 3 कांस्टेबल घायल

10:10 AM Jun 17, 2025 IST
बठिंडा जिले के रामपुरा फूल में बठिंडा-चंडीगढ़ हाईवे पर हुआ एक्सीडेंट।

अर्चित वत्स/ ट्रिन्यू
बठिंडा/मुक्तसर, 17 जून
बठिंडा जिले के रामपुरा फूल में बठिंडा-चंडीगढ़ हाईवे पर मंगलवार तड़के हुए भीषण हादसे में एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) की मौत हो गई, जबकि एक इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल घायल हो गए।

Advertisement

एएसआई जालंधर सिंह

मृतक की पहचान एएसआई जालंधर सिंह के रूप में हुई है। वह सीआईए स्टाफ-1, मुक्तसर के प्रभारी इंस्पेक्टर राजबीर सिंह और कांस्टेबल मनप्रीत, जगरूप तथा कुलजीत के साथ यात्रा कर रहे थे, तभी रामपुरा फूल सदर थाने के सामने यह हादसा हुआ। घायलों को बठिंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रामपुरा फूल सदर थाने के एसएचओ सब-इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह ने फोन पर बताया कि पुलिस टीम पटियाला से आ रही थी, तभी उनकी गाड़ी सुबह करीब 3:45 बजे एक चलते ट्रक से टकरा गई। दोनों गाड़ियां एक ही दिशा में जा रही थीं। घायलों का हालचाल जानने के लिए कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे।

Advertisement
Advertisement