समावेशी सरकार बनने की उम्मीद : ब्लिंकन
06:41 AM Sep 05, 2021 IST
वाॅशिंगटन (एजेंसी):
Advertisement
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने कहा कि उनका देश और अंतरराष्ट्रीय समुदाय तालिबान से अफगानिस्तान में एक समावेशी सरकार बनाने की उम्मीद करता है। ब्लिंकन ने यहां कहा, ‘हमने और दुनियाभर के देशों ने कहा है कि ऐसी उम्मीद की जाती है कि नयी सरकार वाकई में समावेशी हो और इसमें गैर तालिबानी हों जो अफगानिस्तान के विभिन्न समुदायों और विभिन्न हितों का प्रतिनिधित्व करते हों। तालिबान के पिछले महीने अफगानिस्तान में कब्जा जमाने के बाद जल्द ही नयी सरकार के गठन की घोषणा करने की संभावना है।
Advertisement
Advertisement