आस और विश्वास
06:46 AM Jan 15, 2024 IST
Advertisement
यह कहानी तीन दोस्तों की है। ज्ञान, धन और विश्वास। तीनों बहुत अच्छे दोस्त थे। तीनों में प्यार भी बहुत था। एक बार किसी वजह से तीनों को अलग होना पड़ा तो तीनों ने एक-दूसरे से सवाल किया कि आज के बाद हम कहां मिलेंगे। तो इस पर ज्ञान ने कहा– ‘मैं मंदिर, मस्जिद और किताबों में मिलूंगा’। धन ने कहा, ‘मैं अमीरों के पास मिलूंगा’। विश्वास चुप रहा और कुछ नहीं बोला, जब दोनों दोस्तों ने उस से चुप रहने का कारण पूछा तो विश्वास ने रोते हुए कहा, ‘मैं एक बार चला गया तो फिर कभी नहीं मिल पाऊंगा।’
Advertisement
प्रस्तुति : अक्षिता तिवारी
Advertisement
Advertisement