For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पाकिस्तान में सिखों के साथ गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं : धामी

07:35 AM Jul 02, 2023 IST
पाकिस्तान में सिखों के साथ गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं   धामी
Advertisement

संगरूर, 1 जुलाई (निस)
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने पाकिस्तान में सिंध प्रांत के सखार शहर में गुरुद्वारा सिंह सभा में रागी सिंहों के साथ दुर्व्यवहार और उपद्रवियों द्वारा जबरन कीर्तन बंद कराने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इसके दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने पुलिस द्वारा आरोपियों को छोड़ने पर भी आपत्ति जताते हुए कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सिखों के साथ इस तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पाकिस्तान सरकार को वहां रहने वाले अल्पसंख्यक सिखों और गुरुघरों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान में एक सिख दुकानदार की हत्या का मामला सामने आया था और अब शरारती लोगों ने गुरुद्वारा साहिब के अंदर नियमों को तोड़ा है। ये घटनाएं चिंताजनक हैं। धामी ने कहा कि पाकिस्तान और अन्य देशों में सिखों के खिलाफ हो रही घटनाओं के संबंध में शिरोमणि कमेटी विदेश मंत्री एस जयशंकर से संपर्क करेगी।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×