बिना दस्तावेज गाड़ी पर पर्यटकों की गुंडागर्दी
मंडी (निस) : हिमाचल में पर्यटकों की गुंडागर्दी थम नहीं रही है। प्रतिबंधित मार्ग से आई पर्यटकों की गाड़ी को जब चौहटा में पुलिस ने रोका तो पर्यटक पुलिस से उलझ गए। पुलिस कर्मियों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस बीच स्थानीय लोग भी वहां जमा हो गए तो उनके साथ भी बहस पर उतारू हो गए। उन्हें गाड़ी के साथ सिटी चौकी लाया गया। महाराष्ट्र के पर्यटकों की गाड़ी शहर में रॉन्ग वे में घुस गई और पुलिस कांस्टेबल के रोकने के बावजूद नहीं रुकी। जब पुलिस द्वारा गाड़ी को चौहटा बाजार में रोका गया और उन्हें गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा गया तो गाड़ी चालक कागजात दिखाने में असमर्थ रहा। इसके बाद गाड़ी में बैठे चालक के साथी पुलिस वालों से उलझ पड़े। जब और पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए तो पर्यटक शांत हुए। एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने बताया कि पर्यटकों की गाड़ी को जब्त कर लिया गया है।