मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ब्राह्मण डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा हुड्डा का राजनीतिक स्टंट ः मोहनलाल बडौली

10:35 AM Oct 30, 2023 IST
रोहतक में रविवार को ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिरकत करते विधायक मोहनलाल बडौली व अन्य। -निस

रोहतक, 29 अक्तूबर (निस)
राई से भाजपा के विधायक मोहनलाल बडौली ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा ब्राह्मण डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा को राजनीतिक स्टंट करार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कभी द्वेषपूर्ण तरीके से कोई कार्रवाई नहीं करती। जिसने जैसे कर्म किए हों उसे वैसा ही भुगतान करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अमृत कलश यात्रा के लिए देश के कोने-कोने से संग्रह की गई मिट्टी अब दिल्ली पहुंच रही है। इस मिट्टी को एक विशाल कलश में रखा जायेगा और इसी पवित्र मिट्टी से दिल्ली में अमृत वाटिका का निर्माण होगा। रविवार को विधायक बडौली देश के शहीदों के सम्मान में आयोजित ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के तहत कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मेयर मनमोहन गोयल व जिला परिषद अध्यक्ष मंजू हुड्डा ने बस को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया।
विधायक बडौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में वीर-वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए मेरी माटी-मेरा देश अभियान की शुरुआत की गई थी। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं को अनाप-शनाप बयानबाजी करने की बजाय शहीदों के सम्मान में सुझाव देने चाहिए। विपक्षी दलों द्वारा बनाए गए गठबंधन के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह मनों का नहीं बल्कि लालच का गठबंधन है।
इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मे राजकमल सहगल, अतिरिक्त उपायुक्त महेश कुमार, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अजय बंसल, पार्षद सुरेश किराड़, राधेश्याम ढल, सतीश आहुजा, आशा शर्मा, आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement