For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana Politics: संवैधानिक पदों के चयन में हुड्डा भी हुए शामिल, सूचना आयुक्तों की चयन समिति बैठक में हिस्सा लिया

10:44 AM May 21, 2025 IST
haryana politics  संवैधानिक पदों के चयन में हुड्डा भी हुए शामिल  सूचना आयुक्तों की चयन समिति बैठक में हिस्सा लिया
भूपेंद्र सिंह हुड्डा की फाइल फोटो।
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 20 मई

Advertisement

Haryana Politics:  हरियाणा में कांग्रेस के अधिकृत प्रतिनिधि की अनुपस्थिति के कारण संवैधानिक पदों पर नियुक्तियों में हो रही देरी को आज उस समय विराम लग गया जब पार्टी हाईकमान ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इन बैठकों में शामिल होने के लिए सशर्त अधिकृत कर दिया। इसके साथ ही आज सूचना आयुक्तों के चयन के लिए चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में हुड्डा शामिल हुए।

सूत्रों का कहना है कि हुड्डा को प्रतिनिधि बनाए जाने के लिए पार्टी के अधिकांश विधायकों ने सहमति जताई है। अक्तूबर 2024 में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से अभी तक कांग्रेस ने विधायक दल के नेता का फैसला नहीं किया है।

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष नहीं होने के चलते सरकार संवैधानिक पदों पर नियुक्तियां नहीं कर पा रही थी। इसलिए मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान को पत्र लिखकर उनसे किसी वरिष्ठ विधायक का नाम कमेटी के सदस्य के तौर पर सुझाने का आग्रह किया गया था।

उदयभान की ओर से यह पत्र प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद को भेजा गया, लेकिन पार्टी नेतृत्व की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया था। मुख्य सचिव की ओर से कांग्रेस प्रधान को कई रिमाइंडर भी भेजे गए। सोमवार देर रात कांग्रेस की ओर से हुड्डा को नामित किया गया। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि उन्हें सिर्फ बैठकों के लिए नामित किया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement