मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हुड्डा बजट सत्र में जनता की आवाज करेंगे बुलंद : सुल्तान जडौला

10:36 AM Feb 09, 2024 IST

कैथल, 8 फरवरी (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रतिपक्ष नेता चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा आगामी बजट सत्र में हरियाणा की जनता के हितों की आवाज को जोर-शोर से उठाते हुए सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने का काम करेंगे। क्योंकि मौजूदा सरकार हर क्षेत्र में विफल साबित हुई है और हर वर्ग इस सरकार से दुखी है।
नयी अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर एक मुलाकात में सुल्तान जडौला ने कहा कि प्रदेश में आसमान छू रही महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, कौशल रोजगार निगम की गड़बड़ियां, युवाओं को युद्ध क्षेत्र इस्रायल में भेजने, हरियाणा की भर्तियों में बाहरियों को प्राथमिकता देने, भर्ती घोटालों और अग्निपथ योजना जैसे मुद्दों पर भी पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा सरकार को घेरने का काम करेंगे। जडौला ने दावा किया कि प्रदेश में इस वर्ष होने वाले चुनाव में हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी और युवाओं को पहली कलम से स्थाई रोजगार हुड्डा सरकार द्वारा दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement