मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हुड्डा लोकसभा, विधानसभा में उठाएंगे एचएयू के छात्रों की आवाज : जडौला

08:49 AM Jun 17, 2025 IST
सुल्तान सिंह जडौला, कांग्रेसी नेता।

कैथल, 16 जून (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने गत दिवस हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों पर किये गए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि छात्रों की मांगें जायज हैं, सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन अविलंब संशोधित नियमों को रद्द करे। इसके साथ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस छात्रों के साथ है और हुड्डा देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा व विधानसभा में छात्रों की आवाज को बुलंद करेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रताड़ित छात्रों के हर आंदोलन में कांग्रेस साथ है। नई अनाज मंडी में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए कांग्रेसी नेता सुल्तान जडौला ने एचएयू हिसार व कौल में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे छात्रों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि यहां गरीब परिवारों के बच्चे हैं, अपना सब कुछ छोड़कर पढ़ने के लिए आए हैं। उन पर इस तरीके से लाठीचार्ज करना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि छात्र कोई नाजायज मांग नहीं मांग रहे थे ये तो सिर्फ अपनी स्कॉलरशिप मांग रहे हैं। प्रदेश के एकमात्र कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) में छात्रवृत्ति कटौती के विरोध में छात्रों का धरना जायज है।

Advertisement

Advertisement