हुड्डा आज करेंगे पाई अनाज मंडी में रैली को संबोधित : प्रदीप चौधरी
कैथल, 15 मई (हप्र)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा 16 मई को कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार डॉ. सुशील गुप्ता के पक्ष में शाम 4 बजे गांव पाई अनाज मंडी में विशाल रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं व आमजन को 16 मई की रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की। प्रदीप चौधरी हलके के कई गांवों में ग्रामीणों को रैली में भाग लेने का न्यौता देने के पाई अनाज मंडी में युवाओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुमार ने कहा कि देश व प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का शंखनाद हो चुका है और जनता भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का प्रण कर चुकी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से हर वर्ग पूरी तरह से दुखी है। सरकार से हर वर्ग का पूरी तरह से मोहभंग हो चुका है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हरियाणा की 10 सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार रिकार्ड तोड़ मतों से जीत हासिल करेंगे और देश में गठबंधन की सरकार बनेगी। इस मौके पर उनके साथ काफी संख्या में युवा मौजूद थे।