हुड्डा 10 साल सीएम, बतरा विधायक रहे काम भाजपा ने करवाया : मनीष ग्रोवर
रोहतक, 16 जनवरी (निस)
महावीर कॉलोनी में राहड़ तालाब पर करीब 25 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन जल भराव निकासी परियोजना को जल्द ही लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। कॉलोनी में जल भराव परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने अधिकारियों को कहा कि इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
मनीष ग्रोवर ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा 10 साल मुख्यमंत्री रहे और भारत भूषण बतरा विधायक रहे, लेकिन इस इलाके के हजारों लोगों की तकलीफ को दूर नहीं कर पाए। राज्य की भाजपा सरकार ने इस परियोजनाओं को मंजूर कर उन्हें सौगात दी है।
उन्होंने मौके पर पहुंचे महावीर कॉलोनी के लोगों की समस्याओं को सुना। सीवर और निर्माणाधीन पाइपलाइन के बारे में फीडबैक लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने उनके समक्ष जो भी समस्याएं बताईं, उन्होंने अधिकारियों को कहा कि लोगों की हर समस्या का समाधान साथ ही होना चाहिए।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री ग्रोवर ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने रोहतक के लोगों को हमेशा गुमराह किया है।
हाउसिंग बोर्ड इलाके के जल भराव की निकासी का प्रोजेक्ट चालू हो चुका है।