किरण के गढ़ में हुड्डा ने दिखाई ताकत
असीम यादव/हप्र
नारनौल, 9 जुलाई
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के माध्यम से पूर्व नेता प्रतिपक्ष किरण चौधरी के गृह जिले में शक्ति प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में भारी बारिश के बावजूद जुटी भीड़ से हुड्डा जहां उत्साहित नजर आए वहीं किरण चौधरी ने आज हरियाणा के अंतिम छोर पर बसे नांगल चौधरी में अपना अलग कार्यक्रम किया।
हुड्डा द्वारा आयोजित कार्यक्रम के बारे में किरण चौधरी पहले ही साफ कर चुकीं थी कि उन्हें इसका कोई निमंत्रण नहीं दिया गया। हुड्डा द्वारा शुरू किया गया यह आठवां कार्यक्रम था। इन कार्यक्रमों के माध्यम से हुड्डा सभी लोकसभा क्षेत्रों में न केवल अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं बल्कि वह आम जनता से सरकार के कामों को लेकर फीडबैक भी ले रहे हैं। जिसके आधार पर वह आगामी चुनाव का घोषणा पत्र जारी करने का दावा कर रहे हैं। एक तरफ जहां हुड्डा खेमा अपने स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है वहीं अब किरण चौधरी, रणदीप सुरजेवाला तथा कुमारी सैलजा एक हो गए हैं। तीनों सीईटी तथा बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेर चुके हैं। अब एक कदम आगे बढ़ाते हुए तीनों नेताओं ने भी अपने स्तर पर फील्ड में उतरने का फैसला कर लिया है। जिसके चलते 30 जुलाई को तीनों नेता सिरसा में कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहे हैं।