मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हुड्डा ने दिखाई दुकानदार विरोधी सोच : मनीष ग्रोवर

09:02 AM Aug 21, 2024 IST
रोहतक में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर। -निस

रोहतक, 20 अगस्त (निस)
भाजपा के वरिष्ठ नेता मनीष ग्रोवर ने करनाल में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा दुकानदारों और व्यापारियों बारे दिये कथित बयान की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि इस बयान से पता चलता है कि हुड्डा की सोच दुकानदार विरोधी है। उन्हें पता होना चाहिए कि व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की मजबूत नींव है। ग्रोवर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा को अपने इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने प्रदेश के लाखों दुकानदारों का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता कभी किसी समाज को अपमानित करते हैं तो कभी किसी विशेष काम से जुड़े लोगों को अपमानित करने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन से चार प्रतिशत वोट ज्यादा मिले हैं और हरियाणा की जनता कोई गलती नहीं करेगी। वहीं, पूर्व मंत्री ने जगदीश कॉलोनी में एक दुकान में हुई आगजनी की घटना का जायजा लिया और पीड़ित दुकानदार को मदद का भरोसा दिया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अशोक सहगल, मंडल अध्यक्ष जय भगवान जांगड़ा, प्रशांत राणा, सुरेंद्र हुड्डा,आशीष नागपाल, सुरेंद्र बंसल, अजय चावला, बिजेंदर कौशिक, पंडित रमेश व रवि जुनेजा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement