मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हुड्डा खाप की सीएम से मांग, बदनाम करने वालों पर की जाए कार्रवाई

06:50 AM Nov 05, 2024 IST
रोहतक में सोमवार को छोटूराम धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत करते सर्व हुड्डा खाप के प्रधान ओमप्रकाश हुड्डा। -निस

रोहतक, 4 नवंबर (निस/हप्र)
सर्व हुड्डा खाप ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से जाट समाज के संबंध में अनुचित बातों को फैलाकर बदनाम करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। जाट सभी गौत्रों का देशहित व समाजसेवा में हमेशा अहम योगदान रहा है, लेकिन एक फिल्म निर्माता, निर्देशक, अभिनेता द्वारा फिल्म में हुड्डा गोत्र को गलत तरीके से दिखाने पर समाज में भारी रोष है। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में सर्व हुड्डा खाप के प्रधान ओमप्रकाश हुड्डा ने बताया कि ओटीटी पर एक फिल्म ‘दो पत्ती’ रिलीज हुई है, इसमें हुड्डा गोत्र को बदनाम करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने चेताया कि यदि फिल्म के निर्माता, निर्देशक और अभिनेता तथा इस फिल्म को प्रसारित करने वाले प्लेटफार्म से हुड्डा गोत्र को बदनाम करने वाले संवाद नहीं हटाए गए और सार्वजनिक माफी नहीं मांगी तो जाट समाज आंदोलन करने पर मजबूर होगा। साथ ही फिल्म निर्माता, निर्देशक, अभिनेता व फिल्म को प्रसारित करने वाले प्लेटफार्म पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 9 नवंबर को बसंतपुर स्थित ऐतिहासिक चबूतरे पर हुड्डा खाप की पंचायत भी बुलाई गई है, जिसमें आगामी रणनीति पर विचार होगा। सर्व हुड्डा खाप ने केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव व मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी इस मामले में हस्तक्षेप कर समाज को बदनाम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर कृष्ण लाल हुड्डा, सुरेंद्र सिंह हुड्डा, सतीश हुड्डा व जय भगवान हुड्डा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement