जन-जन के नेता हैं हुड्डा : हेमंत बख्शी
रोहतक, 15 सितंबर (हप्र)
नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें शुभकामनाएं दी। कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार सुबह स्थानीय लिबर्टी मॉल में हवन का आयोजन किया, जिसमें हुड्डा की लंबी आयु व स्वास्थ्य की कामना करते हुए आहूित डाली गई। इसके बाद पुराना आईटीआई मैदान में केक काटते हुए पूर्व सीएम को बधाई देते हुए लंगर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता हेमन्त बख्शी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि हुड्डा जन-जन के नेता हैं। इस अवसर पर शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान पूर्व राज्य सभा सांसद शादी लाल बतरा, विधायक शकुंतला खटक, विधायक भारत भूषण बतरा, सुशील गुप्ता (पोपट), चंद्र सेन दहिया, यशपाल पवार, अजय सिंघानिया, कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष अशोक मायना, पंडित जयभगवान सुनारियां मौजूद थे।