For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

यूपीएससी में अव्वल रहे युवाओं का सम्मान

10:24 AM Apr 28, 2024 IST
यूपीएससी में अव्वल रहे युवाओं का सम्मान
पानीपत के इसराना में आयोजित समारोह में यूपीएससी में 115वां रैंक लेने वाले जसवंत मलिक को सम्मानित करते मंत्री महीपाल ढांडा, कुलपति अशोक गर्ग, पूर्व चेयरमैन जितेंद्र अहलावत व अन्य। -हप्र
Advertisement

पानीपत (हप्र)

पानीपत जाट सभा के तत्वावधान में शनिवार को आरएनएम स्कूल इसराना में यूपीएससी में अव्वल रहे युवाओं के लिए सम्मान एवं प्रेरणा समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि प्रदेश के पंचायत एवं विकास और सहकारिता मंत्री महीपाल ढांडा रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप मे राई स्पोट‍्र्स यूनिवर्सिटी सोनीपत के कुलपति एवं उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार गर्ग, सीआईएसएफ के डीआईजी जितेन्द्र राणा व आयकर विभाग की अतिरिक्त आयुक्त मोनिका राणा रहे। समारोह की अध्यक्षता जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन एवं प्रमुख निर्यातक जितेन्द्र अहलावत ने की और मंच संचालन प्रदीप मलिक व पंकज जागलान ने किया। समारोह में मंत्री महीपाल ढांडा ने यूपीएससी में 115वां रैंक प्राप्त करने वाले जसवंत मलिक, 178वां रैंक पाने वाली कुहू गर्ग के स्थान पर उनके पिता अशोक कुमार गर्ग, पांच साल पहले देश मे प्रथम रैंक हासिल करने वाले प्रदीप मलिक तेवड़ी की जगह उसके पिता सुखबीर मलिक, आईआरएस सुरेन्द्र जागलान के चाचा अंग्रेज सिंह जागलान व वाराणसी में हुए रेसलिंग फेडरेशन कप में सिल्वर पदक जीतने वाली कीर्ति जागलान को सम्मानित किया गया। समारोह में जाट सभा से जगबीर राणा, नौल्था चौबीसी प्रधान तेजबीर जागलान, बारह प्रधान राज सिंह आर्य, धर्मपाल जागलान, पूर्व सरपंच रामसरूप जागलान, मास्टर बलबीर जागलान, रणधीर जागलान व जयभगवान फौजी आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×