राष्ट्रीय शिविरों से लौटे एनएसएस वालंटियर्स का सम्मान
राजपुरा, 15 फरवरी (निस)
पटेल मेमोरियल नेशनल कॉलेज राजपुरा में विभिन्न राष्ट्रीय शिविरों से लौटे एनएसएस वालंटियर्स को सम्मानित करने के लिए समारोह आयोजित किया गया। कॉलेज सोसायटी के अध्यक्ष रमन जैन, उपाध्यक्ष राजेश आनंद, महासचिव डॉ. सरबजीत सिंह, वित्त सचिव राज कुमार टाटा, सचिव कमल टंडन और प्रिंसिपल डॉ. चंद्र प्रकाश गांधी की देखरेख में यह आयोजन हुआ।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनदीप सिंह और डॉ. वंदना गुप्ता ने बताया कि कॉलेज के वालंटियर्स ने राष्ट्रीय एकता, साहसिक और ट्रैकिंग शिविरों में भाग लिया। भूपेश शर्मा, जसकीरत सिंह और खुशबू ने मनाली, विशाल ने पोग डैम, खुशप्रीत कौर ने हिसार और सिमरनजीत कौर ने जयपुर शिविर में भाग लिया।
प्रबंधकों और स्टाफ ने वालंटियर्स को प्रमाण पत्र व पदक देकर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. दलजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ और एन.एस.एस. वालंटियर्स उपस्थित रहे।