मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राष्ट्रीय शिविरों से लौटे एनएसएस वालंटियर्स का सम्मान

06:40 AM Feb 15, 2025 IST
राजपुरा में एनएसएस वालंटियर्स को सम्मानित करते कालेज प्रबंधक। -निस

राजपुरा, 15 फरवरी (निस)

Advertisement

पटेल मेमोरियल नेशनल कॉलेज राजपुरा में विभिन्न राष्ट्रीय शिविरों से लौटे एनएसएस वालंटियर्स को सम्मानित करने के लिए समारोह आयोजित किया गया। कॉलेज सोसायटी के अध्यक्ष रमन जैन, उपाध्यक्ष राजेश आनंद, महासचिव डॉ. सरबजीत सिंह, वित्त सचिव राज कुमार टाटा, सचिव कमल टंडन और प्रिंसिपल डॉ. चंद्र प्रकाश गांधी की देखरेख में यह आयोजन हुआ।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनदीप सिंह और डॉ. वंदना गुप्ता ने बताया कि कॉलेज के वालंटियर्स ने राष्ट्रीय एकता, साहसिक और ट्रैकिंग शिविरों में भाग लिया। भूपेश शर्मा, जसकीरत सिंह और खुशबू ने मनाली, विशाल ने पोग डैम, खुशप्रीत कौर ने हिसार और सिमरनजीत कौर ने जयपुर शिविर में भाग लिया। प्रबंधकों और स्टाफ ने वालंटियर्स को प्रमाण पत्र व पदक देकर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. दलजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ और एन.एस.एस. वालंटियर्स उपस्थित रहे।

Advertisement

 

Advertisement