मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रमाणपत्र, ट्रॉफी देकर किया सम्मानित

07:47 AM Nov 30, 2023 IST
उत्तराखंड में ट्रैकिंग कैंप में भाग लेकर लौटे एनसीसी ऑफिसर को सम्मानित करते प्रधानाचार्य हरपाल सिंह। -निस

सीवन (निस)

Advertisement

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में उत्तराखंड ट्रैकिंग कैंप में भाग लेकर लौटे एनसीसी ऑफिसर सचिन धीमान व कैडेट्स लव मट्टू और पंकज को प्रधानाचार्य हरपाल सिंह ने प्रमाणपत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा की इस तरह के कैंपों से प्रतिभागी बच्चों को प्रकृति को देखने, समझने के साथ रास्ते में आने वाली बाधाओं को पार करना सीखते हैं। गौरतलब है कि उत्तराखंड के हल्द्वानी में गत 15 नवंबर से 22 तक चले ट्रैकिंग कैंप का आयोजन एनसीसी ग्रुप अंबाला का नेतृत्व दस हरियाणा बटालियन कुरुक्षेत्र का नेतृत्व एनसीसी अधिकारी सचिन धीमान ने किया था। सचिन धीमान ने बताया की सभी कैडेट्स ने प्रकृति को बहुत नजदीक से महसूस किया और पहाड़ों पर ट्रैकिंग का अनुभव सीखा।

Advertisement
Advertisement