For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

2150 रुपये तक बढ़ा आईटी प्रोफेशनल्स का मानदेय

10:36 AM Oct 15, 2024 IST
2150 रुपये तक बढ़ा आईटी प्रोफेशनल्स का मानदेय
Advertisement

चंडीगढ़, 14 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा में सरकारी विभागों, बोर्ड-निगमों और स्वायत्त संस्थानों में हारट्रोन के माध्यम से लगे आईटी प्रोफेशनल्स को अब ज्यादा मानदेय मिलेगा। मानदेय में 1750 रुपये से लेकर 2150 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इतना ही नहीं, हर साल मानदेय में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी भी की जाएगी। बढ़े हुए मानदेय का लाभ पहली अगस्त से मिलेगा।
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरुण कुमार गुप्ता ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। अभी तक पांच साल तक अनुभव वाले डेटा एंट्री आपरेटर और डीटीपी आपरेटर को 21 हजार 650 रुपये मासिक, पांच से 10 साल के अनुभव पर 23 हजार 850 रुपये और इससे अधिक अनुभव वाले कर्मचारियों को 26 हजार रुपये मानदेय दिया जा रहा था। अब पांच साल तक अनुभव वाले डेटा एंट्री आपरेटर और डीटीपी आपरेटर को 23 हजार 400 रुपये मासिक, पांच से 10 साल के अनुभव पर 25 हजार 750 रुपये और इससे अधिक अनुभव वाले कर्मचारियों को 28 हजार 100 रुपये मानदेय मिलेगा।
इसी तरह, पांच साल तक अनुभव वाले जूनियर प्रोग्रामर, जूनियर डेटा ऐनालिस्ट, नेटवर्किंग असिस्टेंट और वेब डिजाइनर काे अभी तक 22 हजार 300 रुपये मासिक, पांच से 10 साल के अनुभव पर 24 हजार 550 रुपये तथा इससे अधिक अनुभव वाले कर्मचारियों को 26 हजार 800 रुपये मानदेय मिलता था। अब पांच साल तक अनुभव वाले जूनियर प्रोग्रामर, जूनियर डेटा ऐनालिस्ट, नेटवर्किंग असिस्टेंट और वेब डिजाइनर काे 24 हजार 100 रुपये मासिक, पांच से 10 साल के अनुभव पर 26 हजार 550 रुपये तथा इससे अधिक अनुभव वाले कर्मचारियों को 28 हजार 950 रुपये मानदेय दिया जाएगा। नये मानदेय को लेकर सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्ष, मंडलायुक्त, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार, सभी बोर्ड-निगमों और सार्वजनिक उपक्रमों के प्रबंध निदेशक, मुख्य प्रशासक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार, उपायुक्तों और जिला आइटी सोसायटी के अध्यक्षों को निर्देश जारी किए गए हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement