मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय बढ़ा

06:14 AM Oct 15, 2024 IST

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू)

Advertisement

नयी सरकार के गठन से पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को मानदेय बढ़ोतरी की सौगात दी गई है। अब प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 14750 रुपये मानदेय मिलेगा और सहायिका को 7900 रुपये मिलेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मानदेय बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर दी गई है। बढ़ा मानदेय 16 अगस्त से लागू होगा। विभाग की ओर से चार श्रेणियों में मानदेय की बढ़ोतरी की गई है। 10 वर्ष से ज्यादा अनुभव रखने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिनी आंगनबाड़ी और आंगनबाड़ी सहायिका शामिल हैं। बढ़ाए गए मानदेय से करीब 24 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका लाभवान्तित होंगी। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जारी की अधिसूचना के मुताबिक 10 से ज्यादा अनुभव रखने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 14 हजार मानदेय दिया जा रहा था। मुख्यमंत्री द्वारा 9 अगस्त को मानदेय बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी। बढ़ा हुआ मानदेय 16 अगस्त से लागू होगा। इसके अनुसार 750 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब 10 वर्ष से ज्यादा अनुभव रखने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 14750 रुपये मानदेय मिलेगा।

Advertisement
Advertisement