अराईंपुरा को लिंगानुपात में बेस्ट अवार्ड मिलने पर सम्मान समारोह
घरौंडा, 8 नवंबर (निस)
गांव अराईंपुरा को लिंगानुपात में जिले में बेस्ट विलेज अवार्ड मिलने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अराईंपुरा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि एवं सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार, डिप्टी सिविल सर्जन डा. शानू चौधरी एवं घरौंडा के एसएमओ डा. मनीष ने स्कूल की टापर लड़कियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव की सरपंच रीटा राणा एवं प्रिंसिपल अनिता रानी ने की। मंच संचालन पंजाबी शिक्षक नरेश सैनी ने किया। सम्मान समारोह में दसवीं कक्षा की टापर लड़की खुशी पुत्री नीलम एवं दिनेश कुमार को 75 हजार रुपये का चेक दिया गया।
दूसरे स्थान पर रही छात्रा लता पुत्री प्रवेश एवं कर्म सिंह को 45 हजार रुपये तथा तीसरे स्थान पर रही छात्रा स्वाति पुत्री सीमा एवं बलविंद्र सिंह को 30 हजार रुपये का इनाम मिला। इस मौके पर ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार ने कहा कि हरियाणा में लिंगानुपात एक हजार लड़कों पर 911 लड़कियों का है। करनाल जिले में यह अनुपात 900 से भी कम है। ऐसे में अराईंपुरा गांव ने जिले व प्रदेश के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया है।
वर्ष 2022 में गांव में लिंगानुपात 1543 रहा है। 2018 में भी इस गांव का लिंगानुपात 1800 रहा था। इसीलिए इस गांव को बेस्ट विलेज अवार्ड के साथ ही मेरिट में आने वाली लड़कियों को सम्मान के लिए चुना गया है। कार्यक्रम में प्राध्यापिका अरुणा राणा ने कविता के माध्यम से मांओं की महत्ता को रेखांकित किया। अंग्रेजी प्राध्यापक बलराज शर्मा व फिजिक्स प्राध्यापक दीपक रोहिला ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सीएचओ डा. पूनम, डा. हेम अरोड़ा, राहुल कुमार, एएनएम पूनम, सोसाइटी चेयरमैन डा. दीपक, प्राध्यापक राजेन्द्र यादव, सम्मानित होने वाले बच्चों के कक्षा इंचार्ज प्राध्यापक दीपक रोहिला, प्राध्यापक बलराज शर्मा, डा. विशाल वर्मा, प्राध्यापिका अरुणा राणा, ज्योति, पूनम, कुलजिंद्र कौर, मेनका शर्मा, प्रधान दिनेश कुमार, सदस्य नीलम, सीमा, शिवनाथ, कर्म सिंह राणा, नंबरदार ईश्वर सिंह राणा, जयबीर सिंह राणा, मंजीत सिंह उपस्थित रहे।