मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हांगकांग : बारिश से सड़कों और सब-वे स्टेशन में भरा पानी

08:32 AM Sep 09, 2023 IST
हांगकांग में रात भर हुई मूसलाधार बारिश के बाद शहर की एक सड़क पर पानी में डूबीं कारें । -रा

हांगकांग, 8 सितंबर (एजेंसी)
हांगकांग में रात भर हुई मूसलाधार बारिश के बाद शहर के कुछ हिस्सों की सड़कें तथा भूमिगत सब-वे स्टेशन के जलमग्न हो जाने के कारण शुक्रवार को यहां के स्कूलों को बंद कर दिया गया तथा स्टॉक एक्सचेंज भी बंद रहा। शहर में बृहस्पतिवार रात से भारी बारिश हो रही है। हांगकांग वेधशाला ने कहा कि बृहस्पतिवार रात 11 बजे से आधी रात के बीच 158.1 मिमी (6.2 इंच) बारिश दर्ज की गई, जो 1884 के रिकार्ड बारिश से अधिक है।
हांगकांग में बृहस्पतिवार की रात को ‘काली’ बारिश(मूसलाधार बारिश) की चेतावनी जारी की गई थी और यह शुक्रवार सुबह भी जारी रही। अधिकारियों ने बाहर रह रहे स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को कहा। शहर में हुई मूसलाधार बारिश के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहे हैं, एक वीडियो में भूमिगत सब-वे स्टेशन में पानी भरा हुआ तथा स्टेशन की सीढ़ियों और एस्केलेटर पर पानी बहता दिख रहा है। एक अन्य वीडियो में शहर की क्रॉस-हार्बर सुरंग सहित बाढ़ वाली सड़कों पर कीचड़ में फंसी कारें नजर आ रही हैं।

Advertisement

Advertisement