For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Honeymoon Betrayal इंदौर के राजा रघुवंशी की पत्नी ने कराई थी हत्या, चार गिरफ्तार

09:13 AM Jun 09, 2025 IST
honeymoon betrayal इंदौर के राजा रघुवंशी की पत्नी ने कराई थी हत्या  चार गिरफ्तार
राजा रघुवंशी और सोनम. फाइल फोटो: सोशल मीडिया
Advertisement

शिलांग, 9 जून (एजेंसी)

Advertisement

Honeymoon Betrayal मेघालय की खूबसूरत वादियों में शादी के बाद घूमने आए इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि राजा की पत्नी सोनम ने ही उनकी हत्या की साजिश रची और भाड़े के हत्यारों को बुलवाकर वारदात को अंजाम दिलवाया।

राज्य की पुलिस महानिदेशक (DGP) आई. नोंगरांग ने सोमवार को बताया कि सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में आत्मसमर्पण किया। इसके अलावा तीन अन्य आरोपियों को—एक को उत्तर प्रदेश से और दो को इंदौर से—गिरफ्तार किया गया है। सभी को विशेष जांच दल (SIT) की कार्रवाई में पकड़ा गया।

Advertisement

प्रेम का ढोंग, हत्या की पटकथा

राजा और सोनम की शादी को कुछ ही समय हुआ था। दोनों हनीमून पर मेघालय पहुंचे थे, लेकिन सोनम के मन में पहले से ही खतरनाक योजना तैयार थी। पुलिस के मुताबिक, उसने पहले से संपर्क कर रखे हत्यारों को मेघालय बुलाया और पति की हत्या करवा दी।

पुलिस की तेज कार्रवाई

घटना के बाद हत्यारे अलग-अलग राज्यों में भाग निकले, लेकिन मेघालय पुलिस की सटीक और तेज़ छापेमारी के चलते उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया। सोनम के आत्मसमर्पण के बाद अब पूरा मामला लगभग साफ हो चुका है।

डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया है कि सोनम ने रघुवंशी की हत्या के लिए उन्हें पैसे देकर बुलवाया था। कुछ और लोगों की भूमिका की जांच अभी जारी है।

मुख्यमंत्री संगमा ने सराहना की

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने इस जघन्य हत्या की गुत्थी जल्द सुलझाने पर पुलिस की सराहना की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि “राजा हत्याकांड में सात दिन के भीतर मेघालय पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। महिला ने आत्मसमर्पण किया है और तीन आरोपी पकड़े गए हैं।”

क्या मकसद था हत्या के पीछे?

हत्या के पीछे की असली वजह क्या थी—संपत्ति, प्रेम-प्रसंग या निजी रंजिश? पुलिस कॉल डिटेल्स, लेन-देन और सोनम के मोबाइल डेटा की जांच कर रही है। यह मामला रिश्तों की शक्ल में छिपे खतरनाक इरादों की भयावह मिसाल बन गया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement