For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हनी सिंह का आग्रह, बंद कमरे में करें सुनवाई

11:48 AM Sep 04, 2021 IST
हनी सिंह का आग्रह  बंद कमरे में करें सुनवाई
Advertisement

नयी दिल्ली, 3 सितंबर (एजेंसी)

Advertisement

पंजाबी गायक यो यो हनी सिंह ने दिल्ली की एक अदालत में शुक्रवार को आवेदन देकर उनकी पत्नी द्वारा घरेलू हिंसा के मामले में दायर याचिका की बंद कमरे में सुनवाई का आग्रह किया। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह ने हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी तलवार से अपने कक्ष में बातचीत की फिर दोनों पक्षों के वकीलों को भी बुलाया। पिछली सुनवाई पर हनी सिंह को अदालत में पेश न होने पर फटकार लगाई थी और अंतिम चेतावनी भी दी थी। न्यायाधीश ने कहा था, ‘कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।’ गौरतलब है कि शालिनी तलवार ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाकर हर्जाने के तौर पर 20 करोड़ की मांग की है। हृदेश सिंह उर्फ यो यो हनी सिंह और तलवार 23 जनवरी, 2011 को वैवाहिक बंधन में बंधे थे। तलवार ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि सिंह ने पिछले 10 वर्षों में उन्हें शारीरिक प्रताड़ना दी।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement