हनी सिंह को मिली गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से धमकी
11:36 AM Jun 22, 2023 IST
नयी दिल्ली, 21 जून (एजेंसी)
Advertisement
गायक हनी सिंह ने बुधवार को दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया कि उन्हें कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से धमकियां मिली हैं। सिंह ने कहा कि उन्हें यह धमकियां ‘वॉइस नोट’ (ऑडियो संदेश) और कॉल के माध्यम से दी गई हैं। गायक ने पत्रकारों से कहा, ‘मेरे कर्मचारियों और मुझे गोल्डी बराड़ के नाम से फोन कर धमकी दी गई है। मैंने दिल्ली के पुलिस आयुक्त से आग्रह किया है कि मुझे सुरक्षा प्रदान की जाए और मामले की जांच की जाए।’ सिंह ने कहा, ‘मुझे ज़िदंगी में पहली बार धमकी मिली है और मैं डरा हुआ हूं। हमें कुछ ‘वॉइस नोट’ भी मिले हैं। हमें ये धमकियां अंतर्राष्ट्रीय नम्बर से आई हैं।’
Advertisement
Advertisement