हनी कुमारी वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप के लिए चयनित
गोहाना, 4 सितंबर (निस)
गांव छिछड़ाना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा हनी कुमारी का चयन नार्वे में आयोजित होने वाली वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप के लिए हुआ है। उनका यह चयन तमिलनाडु में सम्पन्न राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के आधार पर हुआ है। छात्रा की इस उपलब्धि को लेकर शनिवार को विद्यालय में उनको सम्मानित किया गया। तमिलनाडु में 28 से 29 अगस्त तक राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप आयोजित की गई। वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप 8 से 10 अक्तूबर तक नार्वे में आयोजित होगी। शनिवार को प्राचार्य योगेश चन्द्र द्वारा विद्यालय स्टाफ की ओर से छात्रा को 11 हजार रुपये व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में छात्रा के पिता राममेहर व छोटी बहन मंजू कुमारी को भी सम्मानित किया गया। समारोह में विद्यालय के एसएमसी प्रधान जय प्रकाश व सदस्य रामपत मलिक भी उपस्थित रहे।
