मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

नीलाम होगा होमी भाभा का सोने की निब वाला शेफर पेन

07:28 AM Aug 13, 2024 IST

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (एजेंसी)
भारत के प्रमुख वैज्ञानिक रहे होमी भाभा का 14-कैरेट सोने की निब वाला शेफर पेन, एक कलाकृति और मोती के तीन विशिष्ट बटन का एक सेट भाभा परिवार के उन दुर्लभ सामान में शामिल हैं जिनकी मुंबई में एक आगामी कार्यक्रम में नीलामी की जाएगी। ‘नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स’ (एनसीपीए) ने सोमवार को यह घोषणा की। भाभा के माता-पिता ने उन्हें ये वस्तुएं उपहार में दी थीं। कला नीलामी ‘एन इवनिंग विद द माइस्ट्रो’ जमशेद भाभा थिएटर में 17 अगस्त को प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकार जुबिन मेहता के एक कार्यक्रम के तुरंत बाद आयोजित की जाएगी।
कभी डॉ. होमी भाभा के पास रहे विशिष्ट शेफर पेन के लिए बोली 50,000 रुपये से शुरू होगी। होमी भाभा द्वारा 1928 में बनायी गयी प्राकृतिक दृश्य वाली पेंटिंग कला व विज्ञान के लिए उनके जुनून को दर्शाती है। डॉ. भाभा के माता-पिता द्वारा 1936 में लिखे एक भावनात्मक पत्र के साथ मोती के तीन विशिष्ट बटन का एक सेट नीलामी में आकर्षण का केंद्र होगा जिसका उनसे व्यक्तिगत जुड़ाव रहा है।
इस मौके पर 2004 में रिलीज़ हुई और जेआरडी टाटा द्वारा हस्ताक्षरित सीमित संस्करण वाली टाइटन एज घड़ी भी 1,00,000 रुपये की शुरुआती बोली में नीलाम होगी। यह घड़ी टाटा की जन्म शताब्दी के अवसर पर डॉ. जमशेद जे. भाभा को भेंट की गई थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement