For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बेघर लोगों को सड़कों से उठाकर आश्रय स्थल पहुंचाया

07:49 AM Jan 15, 2024 IST
बेघर लोगों को सड़कों से उठाकर आश्रय स्थल पहुंचाया
पटियाला में सड़कों पर बैठे लोगों को रेनबसेरों में ले कर प्रशासनिक कर्मी। -निस
Advertisement

संगरूर, 13 जनवरी (निस)
जिला बाल सुरक्षा अधिकारी पटियाला, नगर निगम पटियाला और पुलिस विभाग द्वारा आज पटियाला शहर की सड़कों पर रहने वाले लोगों को रैन बसेरे में भेजा गया। टीम ने श्री दुखनिवारण साहिब, बारांदरी बाग, माल रोड और लीला भवन के पास बैठे बेघर लोगों को झुग्गियों में पहुंचाया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी, पटियाला डाॅ. शाइना कपूर ने बताया कि उपायुक्त साक्षी साहनी द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए टीम ने भिन्न-भिन्न स्थानों पर बैठे लोगों को समझाया और उन्हें ठंड के कारण स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि अधिकांश लोगों ने रैन बसेरे में जाने के लिए टीम का समर्थन किया। टीम में नगर निगम से इंस्पेक्टर विशाल शर्मा, अधीक्षक संजीव गर्ग और उनके स्टाफ सदस्य, पुलिस विभाग से सुखदेव सिंह और परमिंदर सिंह, नगर निगम से रोहित गोयल, पुनीत सिंगला शामिल थे।
साक्षी साहनी ने कहा है कि पटियाला जिला प्रशासन ने जिले के सभी उपमंडलों में जरूरतमंदों के लिए आश्रय स्थल बनाए हैं, जहां बेघर और जरूरतमंद लोग हैं जो इस ठंड में सड़क किनारे रात गुजारते हैं। ऐसे लोगों को बिस्तर और सिर पर छत सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
उपायुक्त साक्षी साहनी ने बताया कि राजपुरा स्थित टाउन हॉल में रैन बसेरा स्थापित किया गया है, जहां जेई राजीव शर्मा फोन नंबर 7986228359 पर नोडल अधिकारी हैं। समाना के नजदीक वरिष्ठ नागरिक गृह में स्थापित किया गया है, जहां सेनेटरी इंस्पेक्टर बॉबी कुमार, फोन 78142-21513 को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जिला के अन्य शहरों में भी रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement