कड़ाके की ठंड में बेघरों को रैन बसेरे का सहारा
यमुनानगर, 12 दिसंबर (हप्र)
ठंड लगातार बढ़ रही है, तापमान लगातार नीचे जा रहा है, ऐसे में खुले आसमान के नीचे सोने वाले लोगों, बेघरों और बाहर से आए यात्रियों को कोई दिक्कत न हो, उनके लिए जिला प्रशासन ने कई जगह रैन बसेरे की व्यवस्था की है।
यमुनानगर, जगाधरी में ऐसे रैन बसेरे खुल चुके हैं जहां यात्री आकर ठहर सकता है। उन्हें यहां ठहरने, सोने की सुविधा निशुल्क उपलब्ध है। वहीं, उनके सामान को सुरक्षित रखने के लिए रैन बसेरे में अलमारी व लॉकर की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। इन रैन बसेरों में बाकायदा होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि आने वाले व रुकने वाले यात्रियों का आधार कार्ड एवं अन्य जांच करके ही उन्हें यहां रहने की अनुमति दी जाए। कोई असमाजिक तत्व यहां रहकर कोई नुकसान न कर सके।यमुनानगर नगर निगम के कमिश्नर आयुष सिन्हा ने बताया कि यमुनानगर में चार रैन बसेरे हैं, जिनमें यमुनानगर बस अड्डा, जगाधरी बसअड्डा, यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन एवं निरंकारी भवन के सामने रैन बसेरे हैं,जहां 113 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है । इसमें महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन रैन बसेरों में रहने वाले लोगों को रात्रि के समय सभी तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि यहां रात्रि को ठहरने वाले लोगों के लिए गर्म भोजन की भी व्यवस्था सामाजिक संगठन के माध्यम से की गई है। इसके अलावा फर्स्ट एड किट भी सभी रैन बसेरो में रखी गई है।