For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होम स्टे और फार्म स्टे योजनाएं लागू

08:34 AM Apr 28, 2025 IST
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होम स्टे और फार्म स्टे योजनाएं लागू
दीपक बाबूलाल करवा
Advertisement

कैथल, 27 अप्रैल (हप्र)
एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के उद्देश्य से होम स्टे और फार्म स्टे योजनाएं अधिसूचित की गई हैं। होम स्टे योजना के अंतर्गत आवासीय घरों को पर्यटकों के ठहराव के लिए उपयोग में लाने की अनुमति दी गई है। इससे पर्यटक स्थानीय संस्कृति और रहन-सहन का अनुभव कर सकेंगे। वहीं फार्म स्टे योजना के तहत किसानों एवं कृषि भूमि स्वामियों को अपनी कृषि भूमि पर पर्यटकों के ठहराव हेतु सुविधाएं उपलब्ध कराने की अनुमति दी गई है। इसके माध्यम से पर्यटक ग्रामीण जीवन, खेती-बाड़ी और प्राकृतिक परिवेश का अनुभव कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि दोनों योजनाओं के तहत पंजीकरण एवं लाइसेंस की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया गया है। सुरक्षा, स्वच्छता और मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

Advertisement

लेना होगा लाइसेंस

एडीसी ने बताया कि इच्छुक आवेदक योजना के तहत पंजीकरण हेतु निर्धारित आवेदन पत्र भरेंगे जो हरियाणा पर्यटन विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है या अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन के साथ स्व-घोषणा पत्र, संपत्ति स्वामित्व प्रमाण, पहचान पत्र, स्वच्छता एवं सुरक्षा शपथ पत्र, किरायानामा तथा पंजीकरण शुल्क 3,000 रुपये होम स्टे हेतु एवं 5,000 रुपये फार्म स्टे हेतु की रसीद संलग्न करना अनिवार्य होगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement