एक दूसरे के खिलाफ शिकायतों की जांच करेंगे गृह सचिव
चंडीगढ़, 28 नवंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के दो सीनियर आईएएस अधिकारियों अशोक खेमका और संजीव वर्मा की आपसी शिकायतों की जांच गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद करेंगे। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मुख्य सचिव संजीव कौशल के कार्यालय ने यह जांच गृह सचिव को सौंपी है। खेमका ने संजीव वर्मा के विरुद्ध सरकार के समक्ष चार शिकायतें कर रखी हैं, जबकि संजीव वर्मा ने अशोक खेमका के विरुद्ध तीन शिकायतें दर्ज करवा रखी हैं। प्रसाद राज्य के वित्तायुक्त एवं राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग के एसीएस भी हैं। खेमका की ओर से प्रदेश सरकार को संजीव वर्मा के विरुद्ध जो शिकायतें दी गई हैं, उनमें अभिलेखागार विभाग में रहते हुए सरकारी गाड़ी (जीप) का दुरुपयोग करने, इसी विभाग में आउटसोर्सिंग पर चार व्यक्तियों की नियुक्तियों में गड़बड़ करने और राज्य सरकार को लिखे गए एक अर्धसरकारी पत्र में स्टेशनरी का दुरुपयोग करने के आरोप हैं। यह पत्र खेमका के विरुद्ध लिखा गया था। संजीव वर्मा की ओर से अशोक खेमका के विरुद्ध सरकार को जो शिकायतें की गई हैं, उनमें आरोप है कि आर्कियोलाजी डिपार्टमेंट में रहते हुए उन्होंने एक डिप्टी डायरेक्टर के पद पर नियमों के विरुद्ध नियुक्त की। कर्मचारियों की नियुक्तियों में गड़बड़ का आरोप भी उन पर लगाया गया है।